मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 18 जुलाई को कैबिनेट की बैठक बुलाई थी लेकिन अब मीटिंग की तारीख बदल गई है। अब कैबिनेट की बैठक गुरुवार की जगह शुक्रवार 19 जुलाई को होगी। सीएम सचिवालय के कैबिनेट हॉल में सुबह साढ़े 11 बजे से बैठक शुरू होगी। बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर सरकार की मुहर लगने की संभावना है।
दरअसल, बिहार कैबिनेट की बैठक के लिए पहले मंगलवार का दिन निर्धारित था लेकिन अलग-अलग कारणों से मंगलवार की जगह कैबिनेट की बैठक किसी भी दिन बुलाई जाने लगी है। मंगलवार की जगह अब कैबिनेट की बैठक किसी भी दिन हो जाती है। आगामी 19 जुलाई यानी शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है।
विधानसभा चुनाव से पहले राज्यभर में 12 लाख लोगों को सरकारी नौकरी और 10 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्धारित कर रखा है। किसी भी हाल में नीतीश अपने वादे को चुनाव से पहले पूरा कर लेना चाहते हैं।
You must be logged in to post a comment.