बिहार में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन जिलों में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश

भीषण गर्मी के बीच पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर और सीतामढ़ी जिले में तेज आंधी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अगले दो से तीन घंटे के लिए यह अलर्ट जारी किया है

बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर व सीतामढ़ी जिला में अगले तीन घंटे के भीतर तेज आंधी तूफान के साथ बारिश, ओलावृष्टि व वज्रपात गिरने की चेतावनी जारी की गयी है। मौसम विभाग ने इन चार जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग की माने तो पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात, 30-40 किलोमीटर तक हवा की गति के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है।