पटना में हॉस्टल के छात्र और स्थानीय लोगों के बीच झड़प, गोली से घायल तीन पीएमसीएच में भर्ती

राजधानी पटना में स्थित एक हॉस्टल के छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई खबर है कि दोनों ओर से गोलियां चलाई गईं। मिली जानकारी के मुताबिक वारदात में तीन लोग घायल हो गए जिन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक तीनों को गोली लगी है। घटना पटना सिटी के आलमगंज थाना इलाके की है।

जानकारी के मुताबिक बीती रात आलमगंज स्थित अंबेडकर हॉस्टल के छात्र और स्थानीय लोगों के बीच किसी विवाद को लेकर झड़प हो गई। धीरे-धीरे बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और हॉस्टल के छात्रों से भिड़ गए। इसके दौरान दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी की गई। इसी बीच गोली चलाई जाने की बात भी कहीं जा रही है।

पत्थर लगने से दोनों पक्षों के कई लोग घायल हैं। लेकिन 3 लोगों को गोली लगी है जिन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। आलमगंज थाना पुलिस मौके पर कैंप कर रही है। फिलहाल हालात को सामान्य बताया जा रहा है। पुलिस दोनों पक्षों के लोगों से पूछताछ कर रही है। घटना के कारणों को लेकर अभी तक किसी भी पक्ष से कोई जानकारी नहीं दी गई है।