मेला देखने गए थे बिहार घर लौटी लाश, तो पुलिस कर रही है वजह की तलाश……..

मेहसौरी गांव निवासी उमेश तांती बुधवार के शाम दुर्गा पूजा का मेला देखने के लिए घर से निकले थे। खगड़िया शहर में स्थित मनपुरनी काली मां का दर्शन करने गए थे। उमेश भीड़ की वजह से गिर गए और वे बेहोश हो गए। बिहार के खगड़िया में दुर्गा पूजा का मेला देखने गए एक अधेड़ के घर में उस समय हाहाकार मच गया जब उनका शव मेले से घर लाया गया।  55 वर्षीय उमेश तांती की मौत दुर्गा पूजा मेला घूमने के दौरान हो गई। घटना खगरिया जिले के मनपुरनी काली मंदिर के पास की है।

जानकारी के मुताबिक सदर प्रखंड के मेहसौरी गांव निवासी उमेश तांती बुधवार की शाम दुर्गा पूजा का मेला देखने के लिए घर से निकले थे। खगड़िया शहर में स्थित मनपुरनी काली मां का दर्शन करने गए थे । वही उमेश भीड़ की वजह से गिर गए और वे बेहोश हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें आनन-फानन में ई-रिक्शा से सदर अस्पताल भेजा। समाजसेवी संजय कुमार बंटी उसे लेकर अस्पताल में गए थे। डॉक्टरों ने पहुंचते ही उनकी जांच की और मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से ही पुलिस और परिजनों को सूचना दी गई। उमेश तांती को अस्पताल लाए संजय और बंटी ने बताया कि मेला क्षेत्र में अचानक बेहोश होकर गिर गए थे।  परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। सदर थाना अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं कि मौत कैसे हुई?