नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग ने 10वीं और 12वीं की मार्च अप्रैल 2020 में होने वाली परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। यह परीक्षाएं देशभर में 17 जुलाई से 13 अगस्त तक आयोजित की जाएंगी। इस डेटशीट को एनआईओएस की ऑफिशल वेबसाइट www.nios.ac.in पर जाकर देखा जा सकता है। इसके अलावा नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर भी डेटशीट डाउनलोड की जा सकती है। डेटशीट भारत के परीक्षा केंद्रो और ओवरसीज केंद्रों के लिए अलग-अलग जारी की गई है।
इस बारे में NIOS ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी है। वहीं केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी इस बारे में ट्वीट किया। अपने ट्वीट में केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बताया कि यह परीक्षाएं देशभर में स्थित एग्जाम सेंटर में आयोजित होगी।
You must be logged in to post a comment.