रेपो रेट घटा, 3 महीने EMI टली, लोन सस्ते हुए, जानिए RBI के बड़े ऐलान

कोरोना वारयस के चलते देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। इस वजह से इनकम लॉस हो रहा है। देश की अर्थव्यवस्था मंदी में जा रही है। ऐसे में आरबीआई ने रीपो रेट में कटौती कर ईएमआई और घटने का रास्ता साफ कर दिया है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने नीतिगत ब्याज दरों में बड़ी कटौती की है। रीपो रेट में 75 इचे की कटौती का ऐलान किया है, नया रेट 4.4 प्रतिशत हो गया है। कटौती के इस ऐलान से लौन की मासिक किस्तें घटेंगी, जो आम लोगों के लिए राहत की बात है।

इसके साथ ही रिवर्स रीपो रेट 90 बीपीएस घटाकर 4 पर्सेंट घटा दिया गया है ताकि बैंकों के लिए इसे अनाकर्षित करने के लिए किया गया है। गवर्नर ने कहा कि कच्चे तेल के घटे भाव के कारण इकॉनमी पर दबाव घटा है। पिछले दो पॉलिसी रिव्यू में रीपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

संकट की घड़ी में सबको साथ आने की जरूरत

आरबीआई गर्वनर ने कहा कि कोरोना वायरस की इस महामारी से निबटने के लिए सबको मिलकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ’आरबीआई के इस कदम से होम, कार या अन्य तरह के लोन सहित कई तरह के ईएमआई भरने वाले करोड़ों लोगों को काफी राहत मिल सकती है। आम लोगों के साथ कारोबार पर कोरोना के असर को देखते हुए सरकार कर्ज की ईएमआई पर राहत देने की तैयारी कर चुकी है।’

आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास की बड़ी बातें…

  • सभी तरह के कर्ज के ईएमआई पर राहत मिलेगी
  • 3.74 लाख करोड़ नगदी सिस्टम में आएगी
  •   बिगड़ते हालात के बीच हमने उम्मीदें नहीं छोड़ी है
  •  लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनका फंड सुरक्षित है
  • भारत में बैंकिंग सिस्टम सुरक्षित है
  • सीआरआर में 100 बेसिस प्वाइंट की कटौती
  • सीआरआर को घटाने का फैसला किया गया
  • बैंक सुनिश्चित करे कि लोगों के पास पैसे की कमी न हो
  • कोरोना से देश की वित्तीय हालत पर असर पड़ा है
  • सरकार ने कल कई राहत पैकेज का ऐलान किया
  • अर्थव्यवस्था के लिए मुश्किल वक्त हमेंशा नहीं रहता
  • यदि कोविड-19 से लड़ने के दिशा निर्देशों का पालन किया जाता है तो हम इसे हराने में कामयाब हो सकते हैं।
  • कोरोना का देश की आर्थिक व्यवस्था पर असर पड़ सकता है
  • कोरोना से कई सेक्टर प्रभावित हो सकते हैं
  • वैश्विक स्तर पर अर्थव्यवस्था के मंदी के हालात
  • यह वक्त दुनियाभर के लिए मुश्किल वक्त
  • कटौती के बाद नई रेपो रेट 4.4 प्रतिशत हुई
  • रिवर्स रेपो रेट में 0.90 फीसदी की कटौती
  • रेपो रेट में .75 फीसदी की कटौती
  •  देश में कोरोना से अब तक 17 लोगों की मौत
  •  रेपो रेट को घटा दिया गया है