चीन को सबक सीखाना है तो उसके सामानों का बहिष्कार और नफरत का माहौल पैदा करें-बाबा रामदेव

भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर जारी तनातनी के बीच योग गुरू बाबा रामदेव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक निजी चैनल पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक हर स्तर पर चीन का बहिष्कार भारत में किया जाना चाहिए।

हथियार से ज्यादा उत्पाद का बहिष्कार काफी

रामदेव ने कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा करने में हमारी सेना पूरी तरह से सक्षम है। चीन को हथियार से ज्यादा मात देने के लिए उसके समानों का बहिष्कार किया जाना चाहिए, क्योंकि 15 से 20 लाख करोड़ का कारोबार चीन हमारे देश से करता है। देश में आज टॉयलेट की सीट से लेकर खिलौना सहित तमाम चीन के उत्पाद आ रहे हैं।

चीन को अगर सबक सिखाना है तो हर भारतीय को चीनी उत्पादों के बहिष्कार का संकल्प लेना होगा। बाबा रामदेव ने कहा कि चीन जवाहर लाल नेहरू के समय से भारत-चीनी भाई-भाई का नारा देकर हमें लूट रहा है। ऐसे में चीन के उत्पादों का सिर्फ बहिष्कार ही नहीं बल्कि उसके प्रति नफरत का माहौल भी तैयार करना होगा।

इनपुट : आजतक