गोपालगंज ट्रिपल मर्डर मामले के बहाने विपक्ष सरकार पर हमलावर है। सूबे में बढ़ रहे अपराध को लेकर सरकार सवालों के घेरे में है। तेजस्वी तेजप्रताप और उपेंद्र कुशवाहा के बाद पटना के पीएमसीएच अस्पताल में गोपालगंज ट्रिपल मर्डर मामले में एकमात्र गवाह बचे जे पी यादव से मिलने सोमवार को जाप अध्यक्ष पप्पू यादव पहुंचे। वहां उन्होंने जेपी यादव से मिलकर उनका हालचाल जाना।
मीडिया से मुखातिब होते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ट्रिपल हत्याकांड पूरी तरह से राजनीतिक साजिश है। केवल खानापूर्ति के लिए 3 लोगों की गिरफ्तारी कर पुलिस वाह वाही लूट रही है। इस हत्या के मुख्य आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं जिसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
You must be logged in to post a comment.