उत्तर प्रदेश भाजपा में टिकट को लेकर मचा घमासान, रीता बहुगुणा जोशी बेटे को टिकट न मिलने से हुई पार्टी से नाराज।

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों बीजेपी में घमासान मचा हुआ है। आपको बता दें कुछ दिनों पहले बीजेपी के आधे दर्जन नेता पार्टी को इस्तीफा दे चुके हैं।

उसके बाद खबर आ रही है कि पार्टी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने भी अपने बेटे के लिए पार्टी से टिकट की मांग की है। रीता बहुगुणा जोशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह काफी सालों से पार्टी के लिए कार्य कर रही हैं। ऐसे में उनके बेटे को पार्टी टिकट दे। टिकट पाने का उनका अधिकार है । उन्होंने कहा कि जब मैंने देखा घूम फिर कर बात परिवार पर आ रही है तो मैंने यह पहले भी कहा है और अब भी कह रही हूं कि अगर पार्टी मेरे बेटे को टिकट देती है तो मैं अपने सांसद पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं और आने वाले चुनाव से भी मैं सन्यास ले लूंगी।