
राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए इस महीने के अंत में सिंगापुर जाने वाले हैं। इसके पहले आज अचानक उनसे मिलकर पप्पू यादव ने बिहार की राजनीति में हलचल पैदा कर दिया। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने आज दिल्ली पहुंच कर लालू प्रसाद यादव से मुलाक़ात किया। इसके साथ ही लवली आनंद और चेतन आनंद ने भी लालू यादव से मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि, ये लोग लालू के किडनी ट्रांसप्लांट होने से पहले स्वास्थ की जानकारी लेने पहुंचे हैं।
गौरतलब हो कि, लालू यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य अपने पिता को किडनी डोनेट करेंगी। रोहिणी सिंगापुर में ही अपने पति एवं बच्चों के साथ रहती है। पिछले महीने जब लालू सिंगापुर गए थे तो उनके घर पर ही रुके थे। वहीं, लालू के किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर जो जाँच की गई उसके मुताबिक लालू से यदि परिवार के किसी मेंबर की किडनी सबसे अधिक मैच करती है तो वो रोहिणी ही हैं। इसलिए यह फैसला लिया गया है।
You must be logged in to post a comment.