बिहार में सता परिवर्तन से डरी हुई है भाजपा , केंद्रीय एजेसियों का कर रही दुरुपयोग- राबड़ी देवी

CBI की छापेमारी पर राबड़ी देवी का आया जवाब बोली डर गई है भारतीय जनता पार्टी…..

सीबीआई रेड को लेकर बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है। राबड़ी देवी ने सीबीआई की इस कार्रवाई को केंद्र सरकार की साजिश करार दिया है। पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने साफ़ तौर पर कहा है कि बिहार में नई सरकार बनने के कारण बीजेपी के लोग डर गए हैं। बीजेपी को छोड़कर सभी दल महागठबंधन की सरकार के साथ हैं।

क्या हैं पूरा मामला…

बिहार की राजधानी पटना में सुबह-सुबह सीबीआई की टीम राजद के विधान पार्षद सुनील सिंह के आवास पर छापेमारी के लिए पहुंची। सीबीआई की एक टीम पटना में बिस्कोमान के अध्यक्ष और हाल में ही राजद के एमएलसी बने सुनील सिंह के आवास पर छापेमारी कर रही है। सुनील सिंह लालू परिवार के के काफी करीबी माने जाते हैं और राबड़ी देवी के मुंह बोले भाई भी कहे जाते हैं। पटना में उनके आवास पर छापेमारी के लिए सीआरपीएफ की टुकड़ी को भी तैनात किया गया है। सीबीआई की इस रेड को लेकर सुनील सिंह ने कहा कि आज का ही दिन छापेमारी के लिए क्यों चुना गया है। जानबूझ कर हमें परेशान किया जा रहा है और केंद्र सरकार के इशारे पर सब हो रहा है।