बंगाल में कोरोना मृतकों के शवों को ठिकाने लगाये जा रहे हैं, BJP का आरोप

कोरोना वायरस संबंधी आंकड़ों को लेकर पश्चिम बंगाल बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। बीजेपी ने दावा किया है कि टीएमसी कोरोना वायरस से हुई मौतों का आंकड़ा छिपा रही है। वहीं मृतकों के शवों को भी इधर उधर करने का भी आरोप लगाया है। साथ हीं राशन प्रणाली में कथित तौर पर डिस्मैनेजमेंट का आरोप लगाते हुए राज्य खाद्य मंत्री के इस्तीफे की पेशकश की है।

शवों को ठिकाने लगा रही टीएमसी

बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस पर कोरोना मृतकों के शवों को इधर-उधर करने का आरोप लगाया है। दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की तुलना नंदीग्राम आंदोलन में सीपीआईएम कार्यकर्ताओं से की है। घोष ने कहा, बंगाल के इतिहास में नंदीग्राम आंदोलन का काफी नाम है। सीपीआईएम ने लोगों को मारा और उनके शव ठिकाने लगा दिए। अब तृणमूल वैसा ही काम कर रही है। वे कोरोना से हुई मौतों का सही आंकड़ा नहीं बता रहे। यह इंसानियत के खिलाफ एक बड़ा अपराध है।