क्या समुद्री काई से कंट्रोल होगा कोरोना? रिलायंस करवा रहा शोध

इस समय दुनिया में कोरोना वायरस का कहर बरप रहा है। इस संक्रमण को रोकने के लिए अब तक कोई दवा नहीं मिल पायी है । इसी बीच हर देश अपने स्तर पर इसकी दवा और टीका के लिए शोध में जुटा है।

खबरों अनुसार एक शोध में दावा किया जा रहा है कि कोरोना के संक्रमण को समुद्री काई से कंट्रोल किया सकता सकता है।

बताया जा रहा कि भारतीय कंपनी रिलायंस की ओर से कराये गये शोध में यह सामने आया है कि समुद्री लाल काई से जो जैव रासायन निकलेगा उसकी मदद से कोटिंग पाउडर तैयार किया जा सकता है।उस कोटिंग का उपयोग अगर सैनिटरी आइटम्‍स पर किया जाएगा तो कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकता है।
रिसर्च में जो दावा किया गया है उसके अनुसार कैरीगीरिन जो की समुद्री काई का एक प्रकार है, जिसे खाने में भी इस्तेमाल किया जाता है, पाया गया कि कैरीगीरिन कई तरह के वायरसों के लिए अवरोधकों का काम करती है।