दिल्ली में कोरोना महामारी रौद्र रूप दिखा रहा है। पिछले 24 घंटों में 990 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 50 लोगों की मौत हुई है। कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20834 हो गई है। वहीं अब तक 523 लोग इस वायरस से यहां मर चुके हैं।
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए 268 मरीज
दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 268 मरीज ठीक हुए हैं। इस तरह डिस्चार्ज या माइग्रेट करने वाले मरीजों की संख्या 8746 पहुंच गई है। फिलहाल दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 11565 है।
सील हुए दिल्ली बॉर्डर
कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते संकट को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी के बॉर्डर को सील करने का फैसला लिया है. इस फैसले के तहत दिल्ली से सटे बॉर्डर को अगले एक हफ्ते तक सील रखा जाएगा।
You must be logged in to post a comment.