COVID 19 Update: देश में 10,956 नए कोरोना मरीज़, संक्रमित लोगों की संख्या हुई 2,97,535‬‬‬

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में 10,956 नए मामले आने के बाद बढ़कर इसके 2,97,535‬‬‬ हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 8498 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 1,41,842 सक्रिय हैं। जबकि 147195 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के 250 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 5,948

बिहार में स्वास्थ विभाग के द्वारा कल शाम आखरी ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार अपडेट में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों के 250 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 5948 हो गई। बिहार में सक्रिय मामलों की संख्या 2882‬ है जबकि कल शाम 4 बजे जारी आकड़ो के मुताबिक अभी तक इस संक्रमण से 3086‬ लोग ठीक हुए हैं जो कुल संक्रमित व्यक्तियों का 53 प्रतिशत है और 34 लोगों की मौत हुई है ।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 34 कंटेनमेटं जोन को डीनोटिफाई भी किया जा चुका है। अरवल जिले
में 6, बगेूसराय मे 4, भागलपुर में 2, भोजपुर में 4, लखीसराय में 4, मधेपुरा में 2, मुंगेर में 1, नवादा में 2, पूर्णिया में 1, शिवहर में 1 और सिवान में 7 कंटेनमेटं जोन को डीनोटिफाई किया जा चुका है। वहीं 3 मई के बाद बाहर से बिहार आने वाले लोगों में से 4,143 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुयी है जो कुल संक्रमित व्यक्तियों का 71 प्रतिशत है। गौरतलब है कि अब तक कुल 1,13,225 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

कोविड-19 का हाथ ‘चूमकर’ इलाज का दावा करने वाले ‘बाबा’ की संक्रमण से मौत, संपर्क में आने वाले 24 लोग पॉजिटिव

सरकारी और गैर सरकारी संगठन अपने स्तर पर जनजागृति अभियान चला रहे हैं, ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके, लेकिन दूसरी ओर झाड़ फूंक करने वाले भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। ताज़ा मामला मध्य प्रदेश के रतलाम जिले का है जहाँ एक बाबा ने कोरोना के इलाज अनोखा तरीका निकला, बताया जा रहा कि बाबा हाथ को चूम कर Covid 19 इलाज किया करते थे,  जिसका परिणाम ये रहा कि वो COVID 19 के कारण खुद तो दुनिया छोड़ कर गए ही साथ में  कई लोगों को संक्रमित भी कर गए।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में अब तक 85 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिनमें से 19 लोग ऐसे हैं जो नयापुरा क्षेत्र में एक बाबा के संपर्क में आए थे। यह बाबा लोगों का हाथ चूमकर और झाड़फूंक से इलाज करता था। गौरतलब है कि बाबा की कोरोना संक्रमण से चार जून को मौत हो गई।

बाबा की मौत के बाद उसके संपर्क में आए लोगों की चेन का पता लगने के बाद यह खुलासा हुआ है। मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में से 13 लोग नयापुरा निवासी हैं।

मीडिया से वार्तालाप में वहां के कोविड-19 के नोडल अधिकारी डा. प्रमोद प्रजापति ने कहा कि पहली बार मंगलवार को एक साथ 24 लोग संक्रमित पाए गए हैं उनमें से अधिकांश नयापुरा निवासी हैं जो बाबा के संपर्क में थे। जिले में वर्तमान में 46 एक्टिव मरीज हैं। अब तक चार लोगों की मौत हुई है। वहीं 35 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, मध्य प्रदेश में कुल 2730 एक्टिव केस हैं। वहीं, 6892 ठीक हो चुके हैं। वहीं 427 लोगों की मौत हो चुकी है।