COVID 19 Update: देश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या एक दिन में 15,968‬‬ नए मामले, संख्या हुई 4,56,183‬

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में 15,968‬‬‬ नए मामले आने के बाद बढ़कर इसके 4,56,183‬‬ हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 14476 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 1,83,022 सक्रिय हैं। जबकि 2,58,685‬ लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के 228 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 8,050

बिहार में स्वास्थ विभाग के द्वारा कल शाम आखरी ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार अपडेट में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों के 228 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 8,050 हो गई। बिहार में सक्रिय मामलों की संख्या 1,969‬‬ है जबकि कल शाम 4 बजे जारी आकड़ो के मुताबिक अभी तक इस संक्रमण से 6,027 लोग ठीक हुए हैं। वहीं अबतक 54 लोगों की मौत हुई है। 3 मई के बाद बिहार लौटे 5,098 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में मामलों में पटना, भागलपुर और मधुबनी सर्वाधिक प्रभावित ज़िले हैं। गौरतलब है कि अब तक कुल 1,69,401 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

कई देशों में धार्मिक सभाओं के कारण बढ़ रहे केस: डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ की महामारी विशेषज्ञ मारिया वैन करखोव ने कहा है कि कोविड-19 से निपटने में सफल कई देशों में मामलों में वृद्धि दिख रही है। बकौल करखोव, प्रतिबंधों के छूट के बाद धार्मिक सभाओं या नाइट क्लबों और डॉरमिटरी जैसी बंद जगहों पर मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने देशों से नए सिरे से हो रहे कम्युनिटी ट्रांसमिशन रोकने को कहा।