बीते 24 घंटे में पटना में 159 तो राज्य में मिले 472 नए कोरोना मरीज…..।।।।

पटना जिले में गुरुवार को 159 नये कोरोना संक्रमित मिले। ये सभी पटना के 47 मुहल्लों में पाये गये हैं। इनमें 16 ऐसे हैं, जो बाहर से पटना आये थे। नये संक्रमितों में 54 पुरुष व बाकी महिलाएं सहित बच्चे शामिल हैं। इनमें 16 बच्चे व किशोर हैं, जिनकी उम्र 12 साल से 18 साल के बीच है। वहीं, 24 घंटे में 26 मरीजों ने कोरोना को मात भी दिया है।

इसके साथ ही जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या घट कर 1095 हो गयी है। हालांकि, अधिकतर मरीज अपना इलाज होम आइसोलेशन में रह कर करवा रहे हैं। पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच और पटना एम्स और तीन प्राइवेट अस्पतालों में कुल 34 मरीज कोविड वार्ड में भर्ती हैं।

राज्य में 24 घंटों में 472 नये कोरोना संक्रमित पाये गये। इस दौरान एक मरीज की मौत भी हो गयी। पटना जिले में सबसे अधिक 159 नये कोरोना संक्रमित पाये गये। इसके अलावा भागलपुर में 44, अररिया में 27, मुजफ्फरपुर में 25, पूर्णिया में 19, गया में 18, मधुबनी व सुपौल में 17-17, सहरसा में 15, मुंगेर में 11, किशनगंज में 11 नये कोरोना संक्रमित पाये गये है। अन्य राज्य के नौ लोग भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। नये संक्रमितों के पाये जाने के बाद राज्य में एक्टिव केस की संख्या 2327 हो गयी है। इधर संक्रमण को लेकर राज्य में एक लाख 21 हजार 551 सैंपलों की जांच की गयी।