COVID 19 Update: भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी, संक्रमितों की संख्या 13 लाख के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में 48,916 नए मामले आने के बाद बढ़कर इसके 13,36,861 हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 31,358 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 4,56,071 सक्रिय हैं। जबकि 8,49,432 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के 1,820 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 33,511

बिहार में स्वास्थ विभाग के द्वारा कल शाम आखरी ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार अपडेट में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों के 1,820 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 33,511 हो गई। बिहार में सक्रिय मामलों की संख्या 10,458 है जबकि कल शाम 4 बजे जारी आकड़ो के मुताबिक अभी तक इस संक्रमण से 22,832 लोग ठीक हुए हैं। वहीं अबतक 221 लोगों की मौत हुई है।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक पटना में सर्वाधिक 5347, भागलपुर में 2023, मुज़फ्फरपुर में 1514 और गया में 1336 केस रिपोर्ट हुए हैं। गौरतलब है कि अब तक कुल 4,29,664 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

आपको कोरोना वायरस से सुरक्षित रखे इसकी उम्मीद किसी और से मत रखिए: डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस एधेनॉम ने गुरुवार को कहा कि कई लोग अब भी कोरोना वायरस के प्रति संवेदनशील हैं।

उन्होंने आगे कहा,

जब तक कोविड-19 घूम रहा है…हर किसी को खतरा है। आपको सुरक्षित रखने की उम्मीद किसी और से मत रखिए। खुद को और एक-दूसरे को सुरक्षित रखने में हम सभी को भूमिका निभानी है।

उन्होंने ये भी कहा कि आप खुद अपनी स्थिति जानो। साथही आपको जानना चाहिए कि कल आप कहाँ रहते थे, कितने COVID19 मामले सामने आए थे? यह जानकारी कहां मिलेगी इसका जान… Read more