BREAKING NEWS : NMCH में 4 कोरोना मरीजों की मौत, ठीक होकर 22 घर लौटे

पटना का कोविड स्पेशल अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार को 4 कोरोन मरीजों ने दम तोड़ दिया। इनमें पटना निवासी 75 और 65 साल के दो मरीज हैं। वहीं जहानाबाद के एक 50 वर्षीय मरीज और रोहतास निवासी 55 साल के मरीजों की मौत हो गयी है। अस्पताल प्रशासन द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार 12 नये कोरोना सकं्रमितों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, वहीं 22 मरीज ठीक होकर घर लौट गये हैं। इस अपडेट की पुष्टि नोडल पदाधिकारी डॉ. मुकुल कुमार सिंह ने की है।

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी ताजा आंकड़े में 2480 नये कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसमें अकेले पटना से 411 संक्रमित मिले हैं। इस आंकड़े में 26 और 27 जुलाई के आंकड़े रखे गये हैं।
26 जुलाई को राज्य में 736 मामले सामने आए हैं. जबकि 27 जुलाई को 1749 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं।