सोमवार को आई सुखद खबर घटने लगे कोरोना मरीज, क्या कोरोना पर काबू पाने लगा है बिहार……..

कोरोना के तीसरे लहर के बीच एक पॉजिटिव खबर सामने आई है। पिछले 10 दिनों के बाद बिहार में कोरोना संक्रमित सबसे कम मरीज सोमवार को पाए गए। सोमवार को बिहार में कुल 3526 नए मरीजों की पहचान की गई है। वहीं बात करें राजधानी पटना की तो यहां भी यह आंकड़ा कम रहा और यहां केवल 1035 मरीज ही पाए गए।

सोमवार को एक और अच्छी खबर जो सामने आई कि बिहार के 29 जिलों में 100 से भी कम मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य में 1 लाख 12 हजार 221 सैंपल की कोरोना जांच की गयी और संक्रमण दर में भी गिरावट आई और यह 3.14 फीसदी दर्ज की गई है। एक दिन पूर्व राज्य में संक्रमण दर 3.45 फीसदी थी।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बिहार के जिलों की संक्रमण दर निम्न है ,अररिया में 0.79 फीसदी, अरवल में 3.55 फीसदी, औरंगाबाद में 3.54 फीसदी, बांका में 2.66 फीसदी, बेगूसराय में 3.60 फीसदी, भोजपुर में 2.04 फीसदी, बक्सर में 3.04 फीसदी, दरभंगा में 1.97 फीसदी, पूर्वी चंपारण में 1.98 फीसदी, गोपालगंज में 2.34 फीसदी, जमुई में 3.68 फीसदी।