सड़क से लेकर सदन तक गूंज रहा नियोजित शिक्षकों की मांग, RJD सरकार पर सख्त

बिहार में नियोजित शिक्षकों की वेतनमांग की लड़ाई लगातार जारी है। शिक्षकों की यह लड़ाई सड़क से उठकर अब संसद में पहुंच चुका है। बिहार विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन विधानसभा के अंदर नियोजित शिक्षकों को मुद्दा जोरदार ढंग से उठा। राजद और विपक्षी दलों ने सदन में नियोजित शिक्षकों के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की।

नियोजित शिक्षकों के मुद्दे पर हंगामा

सदन में राजद विदायकों ने सदन कार्यवाही शुरू होती ही नियोजित शिक्षकों के मुद्दे पर बवाल करना शुरू कर दिया। सदन में राजद ने नियोजित शिक्षकों की मांग को उठाया।
इससे पहले राजद और माले विधायकों ने सदन के बाहर भी नियोजित शिक्षकों की मांग को उठाया। राजद विधायक भाई बीरेन्द्र ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के पक्ष में सरकार के खिलाफ हमला बोला और कहा कि वेतन नहीं तो गद्दी छोड़ो।
राजद के साथ माले के विधायकों ने भी नियोजित शिक्षकों के हक की आवाज को बुलंद किया. हाथ में पोस्टर लिए माले विधायकों ने यह मांग की है कि बर्खास्त शिक्षकों को वापस लिया जाए।