बिहार में 17 IPS को नया जिम्मा, देखिए पूरी लिस्ट किन्हें मिला कौन सा प्रभार…

बिहार में 17 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है। सोमवार को गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

  • बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) के अपर महानिदेशक रहे 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी आरएस भट्टी को बीएमपी का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
  • 1995 बैच की आईपीएस अधिकारी आर मलार विझी को अपर पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है। इनकी पोस्टिंग पटना में होगी।
  • एमआर नायक को पुलिस महानिरीक्षक, रेलवे बिहार बनाया गया है। इनकी तैनाती पटना में रहेगी।
  • मीनू कुमारी को जहानाबाद का एसपी बनाया गया है। ये अभी तक खगड़िया एसपी थीं।
  • धूरत सायली को एसपी सारण नियुक्त किया गया है। अभी तक ये अररिया एसपी के रूप में सेवा दे रही थीं।
  • औरंगाबाद एसपी दीपक बर्णवाल को पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा नियुक्त किया गया है। ये पटना में अपनी सेवा देंगे।
  • सुधीर कुमार पोरिका एसपी के रूप में अब औरंगाबाद जिले को संभालेंगे। अभी तक एसपी, विशेष कार्य बल के पद पर थे।
  • प्रमोद कुमार मंडल को एसपी जमुई बनाया गया है। ये बिहार सैन्य पुलिस में समादेष्टा के पद पर बोधगया में तैनात थे।
  • हरिकिशोर राय को सारण एसपी से मुक्त कर अब भोजपुर एसपी के रूप में तैनाती दी गई है।
  • जमुई एसपी इनामुल हक मेंगनू को सहायक निदेशक, बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर तैनात किया गया है।
  • बगहा पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन अब विशे कार्यबल एसपी, पटना बनाया गया है।
  • भोजपुर एसपी सुशील कुमार को बिहार सैन्य पुलिस में समादेष्टा के पद पर बोधगया की जिम्मेदारी दी गई है।
  • वैशाली एसपी के पद पर तैनात गौरव मंगला को पुलिस अधीक्षक राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो बना दिया गया है।
  • जहानाबाद एसपी मनीष को वैशाली एसपी तैनात किया गया है।
  • हृदय कांत को अररिया एसपी के पद पर तैनाती मिली है। ये अभी तक सासाराम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी थे।
  • अमितेश कुमार को खगड़िया एसपी बनाया गया है। अमितेश अभी तक सहायक पुलिस अधीक्षक के तौर पर मुजफ्फरपुर (पूर्वी) में तैनात थे।
  • अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पटना सदर किरण कुमार गोरख जाधव को एसपी बगहा की जिम्मेदारी दी गई है