RJD ने रद्द किया प्रशिक्षण शिविर, 14 मार्च से राजगीर में आयोजित था कार्यक्रम

कोरोना वायरस को लेकर बिहार सरकार ने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिया है इसके साथ ही सभी शिक्षण संस्थान 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है. इसके बाद आरजेडी ने भी अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. आरजेडी का 14 मार्च से राजगीर में प्रशिक्षण शिविर का कार्यक्रम था।

आरजेडी पर भी कोरोना का असर

सरकार के इस निर्णय का प्रभाव आरजेडी कार्यकर्ता प्रशिक्षण पर भी पड़ा है और अंत में शनिवार से शुरू होने वाले कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसकी जानकारी दी है. इससे पहले पार्टी ने यह तय किया था कि सर्दी और जुकाम से परेशान नेताओं को अलग से बैठने का इंतजाम करते हुए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जायेगा, लेकिन राजगीर रवाना होने से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अन्य नेताओं के साथ चर्चा कर प्रशिक्षण शिविर को फिलहाल रद्द कर दिया है.