जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में शहीद जवानों को PM मोदी ने दी श्रद्धांलजि, राजनाथ सिंह ने कही ये बात

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में शहीद हुए जवानों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘हंदवाड़ा में शहीद हुए हमारे साहसी सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि. उनकी वीरता और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. उन्होंने अत्यंत समर्पण के साथ राष्ट्र की सेवा की और हमारे नागरिकों की रक्षा के लिए अथक परिश्रम किया। उनके परिवारों और दोस्तों के प्रति संवेदना।’

रक्षा मंत्री ने जताया शोक

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ’हंदवाड़ा में जवानों और सुरक्षाकर्मियों का शहीद होना दुखद और परेशान करनेवाला है। हमारे सभी जवानों ने आंतकियों से लड़ने में अदम्य साहस का परिचय दिया है। उनका यह बलिदान और साहस कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा- “मैं हंदवाड़ा में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान शहीद हुए सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिवार के साथ हैं. भारत इन बहादुर शहीदों के परिवारवालों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है.“

हंदवाड़ा में शहीद हुए 5 जवान

आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच एनकाउंटर में 21 राष्ट्रीय रायफल्स के कमांडिंग कर्नल ऑफिसर आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद समेत पांच लोग शहीद हो गए हैं।