नेपाल में राजनीतिक सरगर्मियां तेज, राष्ट्रपति भंडारी से मुलाकात के बाद कम्युनिस्ट नेता ने PM ओली से की बातचीत

नेपाल में इन दिनों सियासी सरगर्मियां काफी तेज हो गई है. राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद प्रचंड और प्रधानमंत्री के बीच रविवार को ही निर्णायक बातचीत हुई. पहले इस मुलाकात के लिए सुबह 9 बजे का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन बाद में इसका समय दोपहर 12 बजे तय किया गया. प्रचंड, राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद करीब 12 बजे प्रधानमंत्री निवास पहुंचे. इसी बीच राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी से मुलाकात करने के बाद नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) के नेता पुष्पा कमल दहल, बलुवारा में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के साथ बातचीत की. दोनों नेताओं के बीच अब कल भी बैठक होगी.

मुझे और आपको हटाने की साजिश चल रही है-पीएम

इससे पहले उन्होंने अपने धुर विरोधी पुष्प कमल दहल के साथ तीन घंटे तक बातचीत की जो बेनतीजा रही. इसके बाद उन्होंने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीएम ओली ने राष्ट्रपति को बताया कि मुझे और आपको हटाने की साजिश चल रही है. ओली ने राष्ट्रपति के सामने अपने पास संख्याबल होने का दावा करते हुए शक्ति परीक्षण के लिए तैयार होने की बात कही थी.