डिप्टी CM पर सस्पेंस बरकार, सुशील मोदी को केंद्रीय मंत्री बनाये जाने की चर्चा, तारकिशोर को डिप्टी सीएम का ताज ?

सीएम हाउस में एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार को एनडीए का नेता चुन लिया गया। अब सोमवार को नीतीश कुमार बतौर सीएम पद के लिए सांतवी बार शपथ लेंगे। बीजेपी विधान मंडल दल की बैठक नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर हुई,जहां विधायक दल का नेता और उप नेता के नाम पर मुहर लगी। तारकिशोर प्रसाद को विधायक दल का नेता चुने जाने और सुशील मोदी के भावनात्मक बयान के बयान के बाद पार्टी के नेता भी मानने लगे हैं कि इस बार डिप्टी सीएम के पद पर कोई नया चेहरा होगा।

सुशील मोदी को राज्यसभा भेजा जाएगा

बिहार में 11 सालों तक नीतीश कुमार और सुशील मोदी की जोड़ी टूटती नजर आ रही है. हालांकि बीजेपी ने नाम का एलान नहीं किया है लेकिन तारकिशोर प्रसाद को नये डिप्टी सीएम का ताज मिल सकता है. पार्टी के अंदर अब इसके कयास लगने शुरू हो गए हैं कि रामविलास पासवान के निधन के बाद खाली हुई सीट से सुशील मोदी को राज्यसभा भेजा जाएगा। इसके बाद उन्हें केंद्र सरकार में भूमिका दी जा सकती है।