किसानों को लेकर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक शुरू, कृषि कानून पर सरकार आज देगी लिखित प्रस्ताव

कृषि कानून को विरोध में किसानों का आंदोलन लगातार 13वें दिन भी जारी है. गृह मंत्री अमित शाह और कुछ किसान नेताओं के बीच मंगलवार की रात हुई बैठक विफल रहने के बाद सरकार और किसान यूनियनों के बीच आज होने वाली बैठक अब नहीं होगी।

किसान नेता सिंघु बॉर्डर पर बैठक करेंगे

सरकार आज किसानों को लिखित प्रस्ताव देगी। जिस पर किसान नेता सिंघु बॉर्डर पर बैठक करेंगे.  इस बीच केंद्रीय कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है.

सरकार के लिखित ड्राफ्ट पर किसान करेंगे चर्चा

भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत के मुताबिक, सरकार आज लिखित ड्राफ्ट भेजेगी जिसपर किसान चर्चा करेंगे. उम्मीद है कि शाम तक सब साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार पहली बार कोई लिखित प्रस्ताव दे रही है, जो अहम है. हमारे साथ नरम दल, गरम दल और क्रांतिकारी दल भी है, ऐसे में सबको साथ लेकर चलना होगा. किसान अपनी दिक्कतों का समाधान चाहता है.