नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाने के लिए पीएम मोदी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन, अमित शाह, मिथुन चक्रवती समेत कई हस्तियां शामिल

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है. इसमें राजनाथ सिंह, अमित शाह, ममता बनर्जी, जगदीप धनकड़, मिथुन चक्रवर्ती, काजोल और एआर रहमान सहित 84 लोग सदस्य के तौर पर शामिल किए गए हैं. इस कमेटी में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और टीएमसी से बीजेपी में आए शुभेंदु अधिकारी को भी शामिल किया गया है.

यह उच्च स्तरीय समिति 23 जनवरी 2021 से शुरू होने वाली एक साल की लंबी स्मृति के लिए तैयार की गई गतिविधियों का फैसला करेगी। संस्कृति मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी.

बोस के 125वें जयंती के मौके पर बंगाल में रहेंगे पीएम

पीएम नरेंद्र मोदी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125वें जयंती समारोह के मौके पर बंगाल में रहेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125वें जयंती समारोहों की शुरुआत 23 जनवरी को कोलकाता के ऐतिहासिक ‘विक्टोरिया मेमोरियल हॉल’ से करेंगे। कोरोना महामारी के बीच पीएम मोदी का यह पहला कोलकाता दौरा होगा।