बिहार में भी 16 जनवरी से शुरू हो रहा टीकाकरण की पूरी तैयारी पूरी, चार लाख 62 हजार लोगों का हुआ रजिस्ट्रेशन

पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण शुरू करने का ऐलान किया था. इसके बाद कोरोना वैक्सीनेशन की पूरी तैयारी की जा रही है. बिहार में चलाये गये दो मॉक ट्रायल के बाद राज्य वैक्सीनेशन के लिए तैयार है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के प्राचार्य, अधीक्षक और जिलों के सिविल सर्जनों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर 16 जनवरी से टीकाकरण के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है

चार लाख 62 लाख लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन

बिहार में कोविन पोर्टल के माध्यम से चार लाख 62 लाख लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. साथ ही पहले चरण में चिह्नित सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के स्वास्थ्य कर्मियों का कोविड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का कार्य जारी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साथ ही सभी टीकाकरण केंद्रों पर मेडिकल वेस्ट के प्रबंधन की व्यवस्था भी पूरी कर ली गयी है

राज्य में करीब 300 सेंटरों पर किया जाएगा टीकाकरण

प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने पूरे राज्य में कोरोना वैक्सीन की तैयारियों की समीक्षा की. राज्य में करीब 300 सेंटरों पर टीकाकरण किया जायेगा. हर सेंटर पर प्रति दिन 100 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही विभाग ने सभी जिलों में वैक्सीन के दुष्प्रभाव की रोकथाम के लिए आठ-आठ सदस्यीय समिति के गठन का भी निर्देश दिया है