महाराष्ट्र में फिर गहराने लगा कोरोना संकट, उल्लंघन करने पर दर्ज होगी एफआईआर, किन जगहों पर स्कूल-कॉलेज बंद करने का फैसला

महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना का संकट गहराता जा रहा है. प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संकट को लेकर राज्य सरकार ने वर्धा जिले में स्कूल-कॉलेज को बंद करने का आदेश जारी किया है. बता दें कि महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के 5427 नए मामले आए हैं. जो इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

अमरावती में वीकेंड पर लॉकडाउन

महाराष्ट्र के 8 जिलों में कोरोना वायरस के नए मामलों में अचानक तेजी आई है. इसको देखते हुए राज्य सरकार ने सख्त गाइलाइंस जारी की गई हैं. साथ ही अमरावती में वीकेंड पर लॉकडाउन और यवतमाल में नाइट कर्फ्यू का एलान किया. वर्धा जिले में स्कूल बंद करने का आदेश दे दिया गया है. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना से 38 लोगों की मौत हो गयी. राज्य में 40 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना से संक्रमित हैं