लोकतंत्र हुआ तार-तार, मंत्री को हटाने को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्षी सदस्यों में हाथापाई और गालीगलौज

बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज 15वां दिन है। विधानसभा की कार्यवाही शुरु होते ही शराब बरामदगी मामले को लेकर विपक्ष ने हंगामा शुरु कर दिया. जैसे ही कार्यवाही शुरु हुई सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक आपस में भिड़ गए।

आपस में भिड़ गए आरजेडी और बीजेपी के विधायक

मंत्री रामसूरत राय़ के बचाव में सत्ताधारी दल के सदस्य आ गए. सत्तारूढ बीजेपी के विधायक वेल में उतर कर मारपीट से लेकर गालीगलौज पर उतर आये. बौखलाहट में बीजेपी विधायकों ने लोकतंत्र को तार-तार कर दिया. तेजस्वी यादव के भाषण के दौरान ही बीजेपी के जनक सिंह, संजय सरावगी जैसे कई विधायकों ने भारी हंगामा कर दिया. बीजेपी विधायकों की ओर से कहा जा रहा था कि वे बुखार छुड़ा देंगे. ताबड़तोड़ अपशब्दों का प्रयोग किया जा रहा था. बीजेपी विधायकों के तेवर को देख कर विपक्ष पहले तो हैरान हुआ फिर राजद के विधायक भी वेल में आ गये. उन्होंने भी नारेबाजी करनी शुरू कर दी.

बीजेपी विधायकों का जत्था भी वेल में कूद पड़ा था. दोनों ओर से गालीगलौज होने लगी. हाथापाई भी हो रही थी. एक दूसरे पर घूंसे चलाये जा रहे थे. पूरा सदन शोर शराबे में डूबा था.विधानसभा अध्यक्ष ने पहले तो विधायकों को शांत करने की कोशिश की.