दिल्ली में कोरोना के बढ़ते रफ्तार को लेकर केजरीवाल-LG की मीटिंग जारी, वीकेंड कर्फ्यू पर बन सकती है सहमति

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार काफी तेज़ हो गई है। हालात ऐसे बिगड़ गए हैं की दिल्ली के अस्पतालों में बेड्स की कमी हो गई है और ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल रहे हैं। यहीं नहीं वहीं श्मशान घाट के बाहर अंतिम संस्कार के लिए भी कतार लगी हुई है. इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच एक अहम बैठक चल रही है.

दिल्ली में लगाया जा सकता है वीकेंड कर्फ्यू

बताया जा रहा है कि दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाया जा सकता है. कोरोना के बिगड़ते हालात के बीच दिल्ली सरकार ये फैसला से सकती है.

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17,282 मामले दर्ज

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों ने अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17,282 नए मामले सामने आए हैं और 104 मरीजों की मौत हुई है.