पटना समेत बिहार के कई जिलों में अगले दो दिनों तक बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। दक्षिण बिहार के कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन तक पटना समेत बिहार के अधिकांश जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। पटना, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, जमुई, नवादा और नालंदा समेत कुछ इलाके में ओलावृष्टि के आसार जताए गए हैं। बिहार में बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है। पिछले 24 घंटे में बिहार का सबसे ठंडा जिला किशनगंज रहा है। यहां का पारा गिरकर साढ़े 14 डिग्री तक पहुंची गया है
मौसम विभाग के अनुसार, मार्च से मई तक प्री मानसून का समय रहता है। इस दौरान बारिश, मेघगर्जन, वज्रपात और ओला गिरने आसार हैं। साइक्लोनिक सर्कुलेशन या टर्फ रेखा गुजरने से बंगाल की खाड़ी से नमी मिलने लगी है। इस वजह से मौसम बदलाव हुआ। बिहार के दक्षिणी इलाकों में बादल गरजने और ओले गिरने के आसार हैं। मौसम विभाग ने पटना समेत 20 जिले में अलर्ट जारी किया है।
पटना के एयरपोर्ट के पास जोर का धमाका हुआ। धमाके की गूंज खत्म हुई तो लोगों को पता चला कि एयरपोर्ट के पास निर्माणाधीन टैक्सी रनवे पर काम कर रहा एक युवक वज्रपात से बुरी तरह घायल है। उसके नाक-कान से खून निकल रहा था। आननफानन में उसे पटना एम्स में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई
You must be logged in to post a comment.