
एक बार फिर पटना में अगलगी की घटना सामने आई है। जहां पुराने म्यूजियम (पटना म्यूजियम) में भीषण आग लग गई है। वहीं आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है।
बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। पटना म्यूजियम के डायरेक्टर राहुल कुमार ने बताया कि म्यूजियम के निर्माणधीन बिल्डिंग में ये आग लगी है। नए गैलेक्सी बिल्डिंग बनाये जा रहे हैं। ये गंगा गैलेक्सी और पाटली गैलेक्सी है, जहां आग लगी है। दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर आईं हैं, जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया है।
आगे उन्होंने ने कहा की बिल्डिंग में काम हो रहा था, इस वजह से किसी भी एंटिक्विटी या किसी भी वस्तु का नुकसान नहीं हुआ, किसी भी जान की क्षति नहीं हुई है। प्रथम दृष्टि में ये कहा जा सकता है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है लेकिन ये जांच का मामला है।
You must be logged in to post a comment.