कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या से पूरा देश स्तब्ध है। इस मामले पर राजनीति भी गरमाई हुई है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी समेत नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी इस घटना पर सवाल खड़े किए हैं। राहुल गांधी ने कहा, कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की वीभत्स घटना से पूरा देश स्तब्ध है।
राहुल गांधी ने कहा, ‘महिला डॉक्टर के साथ हुए क्रूर और अमानवीय कृत्य की परत दर परत जिस तरह खुल कर सामने आ रही है, उससे डॉक्टरों के समुदाय और महिलाओं के बीच असुरक्षा का माहौल है। पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह आरोपियों को बचाने की कोशिश हो रही है। इससे अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर प्रश्न खड़े होते हैं।’ राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘इस घटना ने सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अगर मेडिकल कॉलेज जैसी जगह पर डॉक्टर सुरक्षित नहीं हैं तो किस भरोसे अभिभावक अपनी बेटियों को पढ़ने बाहर भेजें? निर्भया केस के बाद बने कठोर कानून भी ऐसे अपराधों को रोक पाने में असफल क्यों हैं?’
कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, ‘हाथरस से उन्नाव, और कठुआ से लेकर कोलकाता तक महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ती घटनाओं पर हर दल, हर वर्ग को मिलकर गंभीर विचार-विमर्श कर ठोस उपाय करने होंगे। मैं इस असहनीय कष्ट में पीड़िता के परिवार के साथ खड़ा हूं। उन्हें हर हाल में न्याय मिले और दोषियों को ऐसी सज़ा मिले जो समाज में एक नजीर की तरह प्रस्तुत की जाए।’
कोलकाता महिला डॉक्टर की हत्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा है। पश्चिम बंगाल के भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, एक व्यक्ति के गिरफ्तार होने के बाद भी डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है। उन्होंने आगे कहा, ‘प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर जांच से निराश हैं। जिस तरह से इस मुद्दे को दबाने की कोशिश हो रही है, उससे साफ पता चलता है कि ममता बनर्जी सरकार किसी को बचाना चाहती है। जिन लोगों को घरों में बेटियां हैं, वे महिला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सवाल कर रहे हैं।’
You must be logged in to post a comment.