
पीटर एल्बर्स ने एयरलाइन कंपनी इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का पद संभाल लिया है। एल्बर्स ने रोनोजॉय दत्ता की जगह ली है। एयरलाइन ने दत्ता के 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होने के फैसले के बाद एल्बर्स को नये सीईओ के लिए नामित किया गया था।
इंडिगो ने मंगलवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि पीटर एल्बर्स छह सितंबर से कंपनी में नये सीईओ के रूप में शामिल हो गये हैं। एल्बर्स, इंडिगो के चौथे सीईओ हैं। जनवरी, 2019 में दत्ता (71 वर्ष) एयरलाइन में शीर्ष पद पर नियुक्त हुए थे। उन्होंने कोविड-19 महामारी के कठिन समय में इंडिगो का नेतृत्व किया। एल्बर्स ने केएलएम रॉयल डच एयरलाइंस के अध्यक्ष और सीईओ के रूप में कार्य किया है और यह एयर फ्रांस-केएलएम समूह की कार्यकारी समिति के सदस्य भी हैं।
You must be logged in to post a comment.