बिहार में चुनाव जैसे-जैसी नजदीक आ रहे हैं, अपराध की गतिविधियां भी बढ़ गयी है। इसे देखते हुए राज्य की पुलिस अलर्ट मोड में है। इसी कड़ी में शनिवार को एसटीएफ और राजधानी पटना की जक्कनपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त अभियान चलाकर मीठापुर बस स्टैंड में छापेमारी कर तीन कुख्यात हथियार तस्करों को धर दबोचा है। पकड़े गए हथियार तस्करों से 8 पिस्टल बरामद किया गया है।
पुलिस के मुताबिक राजू यादव नाम का हथियार तस्कर आठ पिस्टल, 16 मैगजीन और पिस्तौल की खेप लेकर मुंगेर से पटना पहुंचा था. आरा से मोटरसाइकिल पर अजीत और उसका एक दोस्त पिस्तौल खरीदने मीठापुर बस स्टैंड पहुंचे थे। एसटीएफ को इसकी सूचना मिली तो उसने जक्कनपुर पुलिस के साथ मिलकर दबिश दी। पुलिस की टीम को देखकर तीनों आरोपी भागने लगे लेकिन पुलिस ने तीनों को हथियार समेत धर दबोचा।
फिलहाल पुलिस ने जक्कनपुर थाने में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस इनसे पूछताछ कर हथियार तस्करी से संबंधित और जानकारी जुटा रही है। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं।
You must be logged in to post a comment.