जानें कब होगी NEET, JEE की परीक्षा, HRD मंत्री ने वेबिनार के माध्यम से विद्यार्थियों से की बातचीत

केन्द्रीय एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एक वेबिनार के माध्यम से देशभर के विद्यार्थियों से बातचीत की। उन्होंने शैक्षणिक कोर्स नीट, आईआईटी, एनआईटी के फीस को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए इन कोर्सेस के शुल्कों में नहीं होगी कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी।

इसी के साथ हीं उन्होंने कहा कि

  • 26 जुलाई, 2020 को होगी एनईईटी की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
  • 18, 20, 21, 22 और 23 जुलाई, 2020 को होगी जेईई मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
  • यूजीसी नेट और 2020 एडवांस्ड को लेकर कहा कि इसकी परीक्षा की तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी। वहीं सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा की तारीखें दो दिन में घोषित कर दिये जाएंगे।

देशभर के विद्यार्थियों के साथ संवाद के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने विद्यार्थियों की स्कूली परीक्षाओं, प्रवेश परीक्षाओं, शैक्षणिक कैलेंडर, ऑनलाइन शिक्षा, शुल्क, विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य, अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों, फेलोशिप आदि से जुड़ी चिंताओं और सवालों पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षाओं, शैक्षणिक कैलेंडर आदि से जुड़ी ताजा जानकारियां समय समय पर मंत्रालय और उसके स्वायत्त संस्थानों की वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएंगी।