अभिभावकों को लूट रहे स्कूल माफिया, पटना के इस बड़े स्कूल में फीस को लेकर हंगामा, स्कूल संचालक ने अभिभावक का मोबाइल छीना ?

कोविड महामारी को लेकर देश में लॉकडाउन की घोषणा की गयी। इसके बाद लोगों की आर्थिक स्थिति चरमरा गयी। न्यायालय और डीएम ने स्कूलों को फीस को लेकर अभिभावकों को परेशान नहीं करने की अपील की है। लेकिन इन सब आदेशों को नजरअंदाज करते हुए पटना के एक बड़े स्कूल फीस को लेकर अभिभावकों को लगातार परेशान कर रहा है। मामला बिशप स्कॉट गर्ल्स स्कूल का है, जहां फीस को लेकर स्कूल प्रशासन अभिभावकों को लगातार फोन कर रहा है।

स्कूल प्रबंधक पर मोबाइल छीनने का आरोप

इन्हीं समस्यायों से परेशान होकर कुछ अभिभावक स्कूल पहुंच गये, लेकिन प्रबंधन मानने को तैयार नहीं हुआ। वहीं एक महिला अभिभावक इस प्रबंधक के साथ बातचीत का वीडियो बना ली, जिसके बाद बहस बढ़ गयी। महिला अभिभावक ने आरोप लगाया कि वीडियो को लेकर प्रबंधक विचलित हो गयीं और मोबाइल छीनकर फेंक दी।