COVID 19 Update: देश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या चार लाख के पार एक दिन में सर्वाधिक 15,413‬ नए मामले, संख्या हुई 4,10,461‬‬‬‬‬

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में 15,413‬ नए मामले आने के बाद बढ़कर इसके 4,10,461‬ हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 13254 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 1,69,451 सक्रिय हैं। जबकि 227756 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के 213 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 7,503

बिहार में स्वास्थ विभाग के द्वारा कल शाम आखरी ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार अपडेट में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों के 213 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 7,503 हो गई। बिहार में सक्रिय मामलों की संख्या 2087‬ है जबकि कल शाम 4 बजे जारी आकड़ो के मुताबिक अभी तक इस संक्रमण से 5,367 लोग ठीक हुए हैं। वहीं अबतक 49 लोगों की मौत हुई है। 3 मई के बाद बिहार लौटे 4,844 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक,  राज्य में आज औरंगाबाद में 22, पटना में 21, कटिहार में 20, बांका में 18, मधुबनी में 16 और सुपौल-समस्तीपुर में 15-15 केस रिपोर्ट हुए। गौरतलब है कि अब तक कुल 1,51,148 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

भारत में COVID-19 मामलों के लिए दवा शुरू की गई

जहां दुनिया भर में कोरोना वायरस से पूरी दुनिया पीड़ित है, इससे बचाव एवं इलाज के लिए दुनिया भर में  में अलग-अलग वैक्‍सीन और दवा की खोजी जा रही है, ऐसे में भारत ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। देश में ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने COVID-19 से मामूली और मध्यम रूप से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए एंटीवायरल दवा फेविपिरविर को फैबिफ्लू ब्रांड नाम से पेश किया है। यह जानकारी कंपनी ने शनिवार को दी है। गौरतलब है कि मुंबई की कंपनी ने शुक्रवार को कहा था कि उसे भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीजीसीआइ) से इस दवा के विनिर्माण और विपणन की अनुमति मिल गई है। जहाँ कंपनी ने कहा कि फैबिफ्लू कोविड-19 के इलाज के लिए पहली खाने वाली फेविपिरविर दवा है, जिसे मंजूरी … Show more