मगध महिला कॉलेज को Environmental, MIS और  Social Accountability के लिए भी मिला ISO Certification

आज का दिन मगध महिला कॉलेज के लिए ऐतिहासिक रहा, मानकीकरण के लिए बिहार के पहले शिक्षण संस्था को विभिन्न आईएसओ मिलने के एक वर्ष के अन्दर ही Environmental/ MIS और  Social Accountability के प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया है। यह प्रमाण पत्र कॉलेज के पठन-पाठन और प्रशासनिक गुणवत्ता के साथ कॉलेज द्वारा Environmental, MIS और  Social Accountability को देखकर दिया गया है। इसके लिए पिछले एक साल से कॉलेज का इंस्पेक्शन किया जा रहा था। और कई पैमानों के आधार इसके लिए कॉलेज को चयनित किया गया ।

कई मानकों को पूरा करने के उपरांत मगध महिला कॉलेज को इस प्रमाण पत्र के लिए नामित किया गया। इस उपलब्धि से कॉलेज परिवार में काफी खुशी का माहौल है। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. शशि शर्मा ने कहा कि हम लगातार कॉलेज की शैक्षणिक गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत हैं और इससे सम्पूर्ण कॉलेज परिवार को हौसला मिला है। हम ये सारे कदम अपने छात्राओं को आत्मा निर्भर भारत की ओर अग्रसर करते हुए अपने राज्य के साथ भारत के विकास लिए कर रहे हैं।