UGC के परीक्षा संबंधी फैसले का दिशा छात्र संगठन ने किया विरोध, बगैर परीक्षा प्रमोट करने की मांग

पटना : पटना विश्वविद्यालय की इकाई दिशा छात्र संगठन ने यूजीसी के परीक्षा संबंधी फैसले का विरोध करते हुए पीयू गेट पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग है कि कमिशन बिना परीक्षा कराये छात्रों को प्रमोट करे। छात्रों का कहना है कि कोविड संक्रमण के बढ़ते केस के बीच परीक्षा आयोजित करना छात्रों के जान को जोखिम में डालना होगा।
ऐसे में कमिशन को यह चाहिए कि छात्रों को पिछले वर्ष के परीक्षा में प्राप्त अंक तथा आंतरिक परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर पास कर दिया जाए। जो छात्र प्रथम वर्ष में पढ़ाई कर रहे थे उनको भी बगैर परीक्षा के ही प्रमोट कर दिया जाए। हालात सामान्य के बाद अगर कोई परीक्षा देकर संतुष्ट होना चाहे तो उनके लिए परीक्षा का विकल्प खुला हो।

आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले यूजीसी ने अंतिम वर्ष के छात्रों के परीक्षा को सितंबर तक कराये जाने की बात कही है। छात्र जिसका विरोध कर रहे हैं।