नालंदा खुला विश्विद्यालय में 5 जुलाई से शुरू हो रही है नामांकन की प्रक्रिया, छात्राओं के लिए 25% छूट के साथ फीस में की जा सकती है आंसिक वृद्धि।

नालंदा खुला विश्वविद्यालय में 5 जुलाई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। छात्रा ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन मोड में कुल 117 कोर्स में एक साथ नामांकन ले सकेंगे। वहीं नामांकन को लेकर छात्राओं को इस बार 25 प्रतिशत की छूट भी दी जायेगी। फीस में भी इस सत्र से आंशिक वृद्धि की जायेगी। नामांकन को लेकर विवि में तैयारी चल रही है। 4 जुलाई को देर रात नामांकन के लिए पोर्टल खोल दिये जायेंगे। इसके बाद सही अर्हता रखने वाले छात्र-छात्राएं सीधा नामांकन ले सकेंगे। ऑफलाइन नामांकन कराने वाले छात्र उसी दौरान फिजिकल वेरिफिकेशन सह सर्टिफिकेट जांच करा लेंगे। स्टडी मेटेरियल भी उन्हें उसी दौरान दे दिया जायेगा। साथ ही परीक्षा आदि का शेड्यूल भी नामांकन के समय ही दे दिया जायेगा। प्रॉस्पेक्टस ऑनलाइन विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा।


केंद्रीयकृत मूल्यांकन के जरिये सत्र को पटरी पर लाने की कवायद भी चल रही है। परीक्षा और मूल्यांकन कार्य तेजी से चल रहे हैं। नये सत्र में जो छात्र-छात्राएं नामांकन लेंगे, उनकी परीक्षाएं भी सही समय पर होंगी। परीक्षा रजिस्ट्रार नीलम कुमारी ने बताया कि परीक्षा के एक सप्ताह के भीतर ही मूल्यांकन कार्य को संपन्न करा रिजल्ट को जारी कर दिया जा रहा है. अगस्त तक 2021 तक की सभी पेंडिंग परीक्षाओं को पूरा कर रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा।


वहीं 2022 में होने वाली सभी परीक्षाओं को अक्तूबर-नवंबर तक पूरा कर रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. इस वर्ष सत्र को बिल्कुल समय पर शुरू किया जायेगा. सितंबर में नामांकन प्रक्रिया समाप्त कर सत्र समय पर प्रारंभ कर दिया जायेगा. पहले जहां एक पेपर में दो कक्षाएं हो रही थीं, अब एक पेपर में पांच कक्षाएं होंगी. स्टडी मेटेरियल को अपडेट किया जायेगा. जल्द ही विवि नालंदा स्थिति अपने नये भवन में शिफ्ट करेगा.