बॉलीवुड ने खोया एक और सितारा, एक्टर फराज खान का 46 साल की उम्र में निधन

बॉलीवुड एक्टर फराज खान का 46 साल की उम्र में निधन हो गया है। फराज खान ने बेंगलुरु के अस्पताल में अंतिम सांस ली। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पूजा भट्ट ने सोशल मीडिया पर ये खबर शेयर की है. उन्होंने ट्वीट कर फराज के जाने पर दुख जाहिर किया है। आपको बता दें कि साल 2020 बॉलीवुड के लिए किसी बुरे सपने जैसा साबित हो रहा है। इस कोरोना काल में बॉलीवुड ने एक के बाद एक कई दिग्गज अभिनेताओं को हमेशा के लिए खो दिया है।

फराज खान का निधन

पूजा भट्ट ने ट्वीट कर लिखा है- भारी दिल के साथ मुझे ये बताना पड़ रहा है कि फराज खान अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. आप सभी की मदद और दुआ के लिए शुक्रिया. उनके परिवार के लिए सभी प्रार्थना करें. उनके जाने के बाद जो शून्य पैदा हुआ है उसे भरना अब मुमकिन नहीं होगा. वहीं एक और ट्वीट कर पूजा भट्ट ने उम्मीद जताई है कि फराज के गाने हमेशा याद रखे जाएंगे और हमेशा लोगों के दिल में बजते रहेंगे.

सलमान खान ने की थी मदद

फराज खान एक जमाने के काफी पॉपुलर एक्टर थे. उन्होंने मेहंदी, फरेब, दुल्हन बनू मैं तेरी, चांद बुझ गया जैसी कई फिल्मों में काम किया था. लेकिन बीते कुछ समय से ये एक्टर खराब तबीयत की वजह से लाइमलाइट से दूर था. आर्थिक स्थिति भी कुछ खास अच्छी नहीं चल रही थी. बताया गया था कि एक्टर सलमान खान ने इस मुश्किल समय में फराज की काफी मदद की थी।