अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव : मतगणना के बीच ट्रंप ने लगाये बड़े आरोप, कहा-धोखाधड़ी हो रही…हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव खत्म हो गये हैं, और अब मतगणना की जा रही है। रूझानों में कभी जो बिडेन तो कभी ट्रंप आगे दिख रहे हैं। यानि दोनों के बीच कांटे की टक्कर है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि जहां तक मुझे पता है, हम चुनाव जीत चुके हैं। साथ ही उन्होंने जो बाइडेन पर वोटों की गिनती में फ्रॉड करने का भी आरोप लगाया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश के साथ एक ’बड़ी धोखाधड़ी’ किए जाने का दावा करते हुए, उच्चतम न्यायालय का रुख करने की बात कही।

हम चुनाव जीतने जा रहे हैं-ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं साफ-साफ बोलूं तो हम चुनाव जीत चुके हैं। बाइडेन जानते हैं कि वह हार रहे हैं। वो हार रहे हैं, इसलिए कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। हम यह चुनाव जीतने जा रहे हैं। सच कहूं तो हम जीत चुके हैं। हमारा लक्ष्य देश की भलाई के लिए अखंडता सुनिश्चित करना है। हम चाहते हैं कि कानून का उचित तरीके से इस्तेमाल हो। इसलिए हम सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह अमेरिकी जनता पर एक धोखाधड़ी, एक शर्मनाक ”है।