
बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अपनी शादी को लेकर इन-दिनों सुर्खियों में बने हुए है। दोनों कपल फैंस के फेवरेट है। लवबर्ड्स को अक्सर मेवी डेट या फिर लंच पर स्पॉट किया जाता है। हालांकि अभी तक दोनों ने खुलकर अपने रिश्ते के बारे में बात नहीं की है। बीते दिनों सिड और कियारा के ब्रेकअप की खबरों ने खूब सुर्खियां बटौरी थी, हालांकि बाद में ये कपल करण जौहर की बर्थडे पार्टी में एक साथ घर जाते देखे गए थे। अब दोनों ने अपने रिश्ते को नया नाम देने का फैसला कर लिया है। खबर है कि कपल दिसंबर महीने में सात फेरे ले सकते है।
मिल रहे पूरे संकेत पर ऑफिशियली अनाउंसमेंट का रहेगा इंतजार…..
टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपनी शादी के लिए चंडीगढ़ के द ओबेरॉय सुखविलास स्पा एंड रिसॉर्ट्स को फाइनल किया है। ये वही जगह है जहां राजकुमार राव और पत्रलेखा ने शादी की थी। पहले ये कपल गोवा में सात फेरे लेना चाहते थे, लेकिन सिद्धार्थ पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं इसलिए वेडिंग वेन्यू को चेंज किया गया। वहीं दोनों की प्रीवेडिंग फंक्शन दिल्ली में ही होगी, क्योंकि वहां सिड के माता-पिता और करीबी दोस्त रहते है। हो सकता है कि वे दिल्ली में शादी के बाद एक छोटा सा रिसेप्शन भी करें।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी एक भारतीय रीति-रिवाज से शादी करेंगे। दोनों पंजाबी और सिंधी परंपराओं को ध्यान में रखते हुए सात फेरे लेंगे। कपल की शादी में बॉलीवुड से कोई भी नहीं होगा। हालांकि शादी के बाद दोनों मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट जरूर करेंगे। जिसमें बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स नजर आएंगे। गेस्ट लिस्ट में करण जौहर का नाम शामिल है। बता दें कि इससे पहले खबरें आई थी कि दोनों अगले साल अप्रैल में शादी करेंगे। हालांकि नया अपडेट कुछ और बता रहा है। फिलहाल फैंस इंतजार कर रहे है कि कब लवबर्ड्स ऑफिशियली कुछ अनाउंसमेंट करें।
You must be logged in to post a comment.