कोरोना को मिटाने के लिए 20 हजार लोगों को मार डालेगा चीन ?

पूरी दुनिया को अपने चपेट में ले रहा कोरोना वायरस चीन के लिए काल बन गया है। चीन में इसके कहर से अब तक 908 लोगां की मौत हो चुकी है, वहीं इससे संक्रमण की पुष्टि के मामले 40 हजार के पार जा चुके हैं। रविवार को इससे संक्रमित 3062 नये मामले दर्ज किए गये हैं। इस बीच एक अफवाह फैल रही है कि चीन इस वायरस को जड़ से खत्म करने के लिए कोरोना से पीड़ित 20 हजार लोगों को मारने के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी है।

अफवाह की क्या है सच्चाई ?

चीन में फैल रही अफवाह कि चीन ने अपने 20 हजार कोरोना मरीजों को मारने के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी है ताकि इस महामारी पर रोक लगाई जा सके, जिसे चीन के प्रशासन इसे पूरी तरह खारिज करते हुए सिर्फ झूठ करार दिया और कहा कि चीन की सरकार इस बीमारी से मजबूती के साथ लड़ रही है।

चीन के दूतावास के हवाले से कहा गया है कि कई भारतीय मित्र ऐसी खबरों के लिंक भेज रहे हैं जो कि किसी भी रूप में सही नहीं है। दूतावास ने कहा कि ऐसी अफवाहें फैलाना बंद करें क्योंकि यह सरासर झूठ है। साथ ही चीनी दूतावास की ओर से ऐसे काम गिनाए गए हैं जिनके जरिए कोरोना संक्रमण को रोकने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।