अफवाहों से दूर रहने और संकट के इस घड़ी में लोगों को आगे आने की जरूरत-जावड़ेकर

कोरोना वायरस के खतरे को लेकर पूरा देश लॉकडाउन है। ऐसे में केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस वार्ता करते हुए देश के हित में अहम जानकारियां साझा की। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर समाज में अफवाहें भी खूब फैलाई जा रही है, जिससे दूर रहने की जरूरत है। साथ संकट के इस घड़ी में लोगों को आगे आने की जरूरत है, जिससे कोरोना को हराया जा सके।

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को लेकर जमाखोरी शुरू हो गयी है, जिसकी आवश्यकता नहीं है। इस घड़ी में सबका साथ देने की जरूरत है। गांव में राशन एवं अन्य दूसरी व्यवस्था की जा रही है। प्रवासी मजदूरों को भी घबराने की जरूरत नहीं है। वे जहां हैं, वहां निर्भिक रहें, घबराएं नहीं। प्रधानमंत्री के घर से बाहर न निकलने की अपील को सख्ती से पालन करें और जब तक बहुत जरूरी नहीं हो, घर से बाहर नहीं निकलें।