लॉकडाउन के बाद की योजना पर अभी कोई निर्णय नहीं: रेलवे

भारतीय रेल की तरफ से यह स्पष्टीकरण दिया गया है कि लॉकडाउन के बाद की योजना पर अभी कोई निर्णय नहीं किया गया है. यात्री सेवाएं कब बहाल होंगी इसके लिए भी कोई दिशा-निर्देश अभी जारी नहीं किये गये हैं. इस संबंध में अगर कोई निर्णय होगा तो अधिकारिक रूप से इसकी जानकारी दी जायेगी.

हम यह बता दें कि आज सूत्रों के हवाले से ऐसी जानकारी मीडिया में आयी थी कि रेल मंत्रालय लॉकडाउन के बाद सेवा बहाली की तैयारी में जुट गया है. सूत्रों के हवाले से यह कहा गया था कि रेलवे के सभी सुरक्षा कर्मियों, स्टाफ, गार्ड, टीटीई और अन्य रेलवे अधिकारियों को 15 अप्रैल से अपने-अपने कार्यस्थलों पर लौटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.