PM मोदी ने ओडिशा को भी दिये 500 करोड़ रूपये, अम्फान ने यहां भी मचाया जबरदस्त तबाही

अम्फान तूफान ने बंगाल और ओडिशा को काफी प्रभावित किया है। बंगाल के बाद ओडिशा में भी नुकसान का सर्वे करने के बाद पीएम मोदी ने ओडिशा को भी 500 करोड़ रूपये के राहत पैकेज देने का ऐलान किया।

शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा में तबाही का आकलन करने के बाद रिव्यू बैठक की। तत्काल राहत देने के लिए उन्होंने इस रकम का ऐलान किया साथ हीं हर संभव मदद करने की बात कही।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हर कोई कोविड 19 को लेकर संघर्ष कर रहा है. इस कठिन समय में भारत के कुछ हिस्सों ने सुपर साइक्लोन का सामना किया. यह बेहद चिंताजनक है. ओडिशा में अच्छी तरह से स्थापित प्रक्रियाओं के कारण, कई लोगों की जान बच गई. मैं ओडिशा के लोगों और राज्य सरकार को इसके लिए बधाई देता हूं।